भारत की सेना को दुनिया की सबसे ताकतवर सेना बनाने में अपना सहयोग दे ।
रक्षा_मंत्रालय ने सेना के लिए खोला बैंक खाता" जनता जमा कर सकती है राशि ।
भारत की सेना को दुनिया की सबसे ताकतवर सेना बनाने में जनता की होगी सीधी भागीदारी
रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली के विशेष कार्य अधिकारी उपेन्द्र जोशी ने पत्र क्रं/डी.ओ.स./6766/ओ.एस.डी./आ.एम./2016 भेज कर बताया है की "आर्मी वेलफेयर फंड बेटल केजुअल्टी" नाम से सिंडिकेट बैंक की साऊथ ब्लाक नई दिल्ली ब्रांच में खाता नं.90552010165915 खोला गया है जिसका आईएफएससी कोड एसवायएनबी 0009055 है।
भारत की आबादी 150 करोड़ से अधिक है अगर जनता एक रुपया रोज के हिसाब से भी सेना के खाते में सहायता राशि जमा करे तो भारत की सेना दुनिया की सबसे मजबूत और ताकतवर सेना बन सकती है, और किसी कमी के कारण सेना के जवान परेशानी में नही आएगे।। सेना आपदा में भी जनता की जान - माल की रक्षा करती है।इस सुझाव को प्रधानमन्त्री कार्यालय ने रक्षा मंत्रालय को भेजा था। प्रधानमन्त्री कार्यालय ने इस सम्बंध में पत्र द्वारा सुचना दे दी है ।। जिसमे अब आम जनता भी हमारी भारतीय सेना के लिए फण्ड जमा कर सकती है ।
सरकार नें तो हर एक व्यक्ति को एक रूपिया ही एकाउन्ट में डालने को कहा हैं परंतु मेरा आपसे निवेदन हैं कि कमसे कम 100 रूपया जरूर सेना के यह एकाउन्ट में डाले ।