Wednesday, 1 March 2017

होली के हिंदी गीत - Holi geet lyrics hindi me - रंग बरसे भीगे चुनर वाली

होली के हिंदी गीत - Holi geet lyrics hindi me - रंग बरसे भीगे चुनर वाली:-
#221.
रंग बरसे भीगे चुनर वाली ,  रंग बरसे
अरे कैने मारी पिचकारी तोरी भीगी अंगिया
ओ रंगरसिया रंगरसिया, हो
रंग बरसे भीगे चुनर वाली ,  रंग बरसे
सोने की थाली में जोना परोसा
अरे , सोने की थाली में जोना परोसा
हाँ , सोने की थाली में जोना परोसा
अरे , खाए गोरी का यार बालम तरसे रंग बरसे
होली है !!!
ओ , रंग बरसे भीगे चुनर वाली , रंग बरसे …
लौंगा इलाइची का , अरे लौंगा इलाइची का
लौंगा इलाइची का? हाँ
अरे लौंगा इलाइची का बीड़ा लगाया
हाँ , लौंगा इलाइची का बीड़ा लगाया
चबे गोरी का यार , बालम तरसे
होली है !!!
ओ , रंग बरसे भीगे चुनर वाली , रंग बरसे …
अरे , बेला चमेली का सेज भिछाया
बेला चमेली का , सेज भिछाया
अरे , बेला चमेली का सेज भिछाया
हाँ , बेला चमेली का सेज भिछाया
सोये गोरी का यार , बालम तरसे
होली है !!!
ओ , रंग बरसे भीगे चुनर वाली , रंग बरसे …

Rang barse bheege chunar wali, rang barse
Are kaine maari pichkaari tori bheegi angiya
O rangrasia rangrasia, ho
Rang barse bheege chunar wali, rang barse …
Sone ki thaali main jona parosa
Are, sone ki thaali main jona parosa
Haan, sone ki thaali main jona parosa
Are, khaye gauri ka yaar balam tarse rang barse
Holi hai!!!
O, Rang barse bheege chunar wali, rang barse …
Launga ilaichi ka, are launga ilaichi ka
Launga ilaichi ka? Haan
Are launga ilaichi ka beeda lagaya
Haan, launga ilaichi ka beeda lagaya
Chabe gauri ka yaar, balam tarse
Holi hai!!!
O, Rang barse bheege chunar wali, rang barse …
Are, bela chameli ka sez bhichhaya
bela chameli ka, sez bhichhaya
Are, bela chameli ka sez bhichhaya
Haan, bela chameli ka sez bhichhaya
Soye gauri ka yaar, balam tarse
Holi hai!!!
O, Rang barse bheege chunar wali, rang barse …



Holi Shayari In Hindi
  1. पार्ट-1.:- होली शायरी हिंदी में - मैसेज, SMS, बधाई सन्देश।
  2. पार्ट-2.:- होली शायरी हिंदी में - मैसेज, SMS, बधाई सन्देश।
  3. पार्ट-3.:- होली शायरी हिंदी में - मैसेज, SMS, बधाई सन्देश।
  4. पार्ट-4.:- होली शायरी हिंदी में - मैसेज, SMS, बधाई सन्देश।
  5. पार्ट-5.:- होली शायरी हिंदी में - मैसेज, SMS, बधाई सन्देश।
  6. पार्ट-6.:- होली शायरी हिंदी में - मैसेज, SMS, बधाई सन्देश।
  7. पार्ट-7.:- होली शायरी हिंदी में - मैसेज, SMS, बधाई सन्देश।
  8. पार्ट-8.:- होली शायरी हिंदी में - मैसेज, SMS, बधाई सन्देश।
  9. पार्ट-9.:- होली शायरी हिंदी में - मैसेज, SMS, बधाई सन्देश।
  10. पार्ट-10.:- होली शायरी हिंदी में - मैसेज, SMS, बधाई सन्देश।
  11. पार्ट-11.:- होली शायरी हिंदी में - मैसेज, SMS, बधाई सन्देश।
  12. पार्ट-12.:- होली शायरी हिंदी में - मैसेज, SMS, बधाई सन्देश।
  13. पार्ट-13.:- होली शायरी हिंदी में - मैसेज, SMS, बधाई सन्देश।
  14. पार्ट-14.:- होली शायरी हिंदी में - मैसेज, SMS, बधाई सन्देश।
  15. पार्ट-15.:- होली शायरी हिंदी में - मैसेज, SMS, बधाई सन्देश।
Holi Poetry In English
  1. Part-1.:-Holi Poetry In English - Message, SMS, Wishes
  2. Part-2.:-Holi Poetry In English - Message, SMS, Wishes
  3. Part-3.:-Holi Poetry In English - Message, SMS, Wishes

Thursday, 2 February 2017

Chanakya suvichar in hindi

चाणक्य के 15 अमर वाक्य :-

1)दुनिया की सबसे बड़ी ताकत पुरुष का विवेक और महिला की सुन्दरता है।
2)हर मित्रता के पीछे कोई स्वार्थ जरूर होता है, यह कड़वा सच है।
3)अपने बच्चों को पहले पांच साल तक खूब प्यार करो।
छः साल से पंद्रह साल तक कठोर अनुशासन और संस्कार दो।
सोलह साल से उनके साथ मित्रवत व्यवहार करो।
आपकी संतति ही आपकी सबसे अच्छी मित्र है।"
4)दूसरों की गलतियों से सीखो अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ेगी।
5)किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार नहीं होना चाहिए। सीधे वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं।
6)अगर कोई सर्प जहरीला नहीं है तब भी उसे जहरीला दिखना चाहिए वैसे दंश भले ही न हो पर दंश दे सकने की क्षमता का दूसरों को अहसास करवाते रहना चाहिए।
7)कोई भी काम शुरू करने के पहले तीन सवाल अपने आपसे पूछो...
मैं ऐसा क्यों करने जा रहा हूँ ?
इसका क्या परिणाम होगा ?
क्या मैं सफल रहूँगा?
8)भय को नजदीक न आने दो अगर यह नजदीक आये इस पर हमला कर दो यानी भय से भागो मत इसका सामना करो।
9)काम का निष्पादन करो, परिणाम से मत डरो।
10)सुगंध का प्रसार हवा के रुख का मोहताज़ होता है पर अच्छाई सभी दिशाओं में फैलती है।"
11)ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ।
12)व्यक्ति अपने आचरण से महान होता है जन्म से नहीं।
13)ऐसे व्यक्ति जो आपके स्तर से ऊपर या नीचे के हैं उन्हें दोस्त न बनाओ, वह तुम्हारे कष्ट का कारण बनेगे। समान स्तर के मित्र ही सुखदायक होते हैं।
14)अज्ञानी के लिए किताबें और अंधे के लिए दर्पण एक समान उपयोगी है।
15)शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है। शिक्षित व्यक्ति सदैव सम्मान पाता है। शिक्षा की शक्ति के आगे युवा शक्ति और सौंदर्य
दोनों ही कमजोर है


मिलते जुलते अन्य लेख(Similar Posts):-






अन्य महत्वपूर्ण बातें :-



  • अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark में जोड़े ।
  • मुख्य पृष्ठ पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • डेस्कटॉप वर्ज़न देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • सभी लेख देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • अपने मन पसंद के ग्रुप (Whatsapp, Viber,...etc...) से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • Whatsapp Group पर सभी ग्रुप देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • हिंदी में मज़ेदार, प्यार, दोस्ती, गम भरी व अन्य तरह की शायरियां पढ़ने व देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • हिंदी में मज़ेदार दमदार हँसी मज़ाक के चुटकुले पढ़ने व देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • हिंदी सुविचारों के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • देश भक्ति शायरियां, कहानियाँ, कविताएँ, गानों के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • ये लेख "ईशान इंफोटेक आईटी सोलूशन्स" द्वारा रजिस्टर्ड है ।
  • आपसे निवेदन है की इस स्वदेशी वेबसाइट के बारे में सबको बताये ।
  • किसी भी प्रकार की कोई कमी लगे तो अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में लिखे ।
  • यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।

  • चेतावनी :- इस वेबसाइट से बिना अनुमती के इसकी सामग्री अन्य वेबसाइट/ब्लॊग में नहीं लगाए, वरना चोर वेबसाइट को डिलीट/हैक/क़ानूनी शिकायत कर दी जाएगी या जुर्माना लगाया जायेगा ।


    chanakya suvichar image chanakya suvichar in hindi chanakya suvichar in hindi with images chanakya suvichar wallpaper

    Sunday, 29 January 2017

    Desh bhakti shayari hindi - देशभक्ति शायरी

    Desh bhakti shayari hindi देशभक्ति शायरी desh bhakti poems in hindi, patriotic poems in hindi for kids, desh bhakti kavita in hindi,shero shayari on desh bhakti.

    Desh bhakti shayari hindi :-

    सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
    हम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा।
    परबत वो सबसे ऊँचा
    हमसाया आसमाँ का
    वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा... जय हिन्द ।।


    देशभक्ति शायरी :-

    शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
    वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा... जय हिन्द ।।

    Shero shayari on desh bhakti :-

    मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ
    यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
    मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
    तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ... जय हिन्द ।।


    Desh bhakti shayari - Jamane bhar me..

    ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
    नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं शासक कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता... जय हिन्द ।।

    Desh bhakti poems in hindi - Jab desh me..

    जब देश में थी दिवाली….. वो खेल रहे थे होली…
    जब हम बैठे थे घरो में…… वो झेल रहे थे गोली…
    क्या लोग थे वो अभिमानी… है धन्य उनकी जवानी..
    जो शहीद हुए है उनकी… ज़रा याद करो कुर्बानी…
    ए मेरे वतन के लोगो… तुम आँख में भर लो पानी... जय हिन्द ।।

    Desh bhakti Shayari - Watan humara

    वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की ,
    तोड़ता है दीवार नफरत की,
    मेरी खुश नसीबी है मिली जिंदगी इस चमन में,
    भुला ना सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्मों में... जय हिन्द ।।


    Desh bhakti shayari - Tirnga

    तिरंगा हमारा हैं शान- ए-जिंदगी
    वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी
    देश के लिए मर मिटना कुबूल हैं हमें
    अखंड भारत के स्वपन का जूनून हैं हमें... जय हिन्द ।।


    Desh bhakti status in hindi for whatsapp :-

    खून से खेलेंगे होली,
    अगर वतन मुश्किल में है
    सरफ़रोशी की तमन्ना
    अब हमारे दिल में है... जय हिन्द ।।



    Desh bhakti - Khushnaseeb...

    खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
    मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
    करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
    तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है... जय हिन्द ।।



    Patriotic poems in hindi for kids - ae mere watan ke..

    ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
    ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
    पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
    कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये... जय हिन्द ।।


    Desh bhakti shayari bhagat singh hindi - Likh raha hu..

    लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
    मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
    मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
    मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा... जय हिन्द ।।


    Desh bhakti kavita in hindi for Kids - Apni aazadi ko

    अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
    सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं... जय हिन्द ।।


    Desh bhakti shayari - kuchh nasha

    कुछ नशा तिरंगे की आन का है ! कुछ नशा मातृभूमि की शान का है !
    हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा ! नशा ये हिंदुस्तान की शान का है... जय हिन्द ।।


    Desh bhakti shayari in hindi :- aazadi ki kabhi

    आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
    शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
    बची हो जो एक बूंद भी लहू की
    तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे... जय हिन्द ।।

    desh bhakti poems in hindi, patriotic poems in hindi for kids, desh bhakti kavita in hindi,shero shayari on desh bhakti, desh bhakti shayari in hindi, desh bhakti status in hindi for whatsapp, desh bhakti shayari bhagat singh hindi, desh bhakti poems


    External Links:-

    अन्य महत्वपूर्ण बातें :-

  • अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark करे ।
  • ये लेख "http://dailylife360.com/" द्वारा रजिस्टर्ड है ।
  • कमेंट बॉक्स में अपने दिल की बात जरूर लिखे ।
  • यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।
  • चेतावनी :- इस वेबसाइट से बिना अनुमती के इसकी सामग्री अन्य वेबसाइट/ब्लॊग में नहीं लगाए, वरना चोर वेबसाइट को डिलीट/हैक/क़ानूनी शिकायत कर दी जाएगी या जुर्माना लगाया जायेगा ।

    Friday, 2 September 2016

    आर्मी वेलफेयर फंड बैटल कैजुअल्टीज़

    आर्मी की मदद के लिए बैंक खाता 1 वाले प्लान से पूरी दुनिया हैरान,

    मैंने एक जगह पढ़ा कि लोग इसमें 40-40 लाख तक डोनेट कर रहे है.. और कुछ तो अपनी वसीयत भी सेना के नाम से कर रहे है..












    Thursday, 1 September 2016

    भारत की सेना को दुनिया की सबसे ताकतवर सेना बनाने में अपना सहयोग दे ।

    भारत की सेना को दुनिया की सबसे ताकतवर सेना बनाने में अपना सहयोग दे ।
    रक्षा_मंत्रालय ने सेना के लिए खोला बैंक खाता" जनता जमा कर सकती है राशि ।
    भारत की सेना को दुनिया की सबसे ताकतवर सेना बनाने में जनता की होगी सीधी भागीदारी

    रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली के विशेष कार्य अधिकारी उपेन्द्र जोशी ने पत्र क्रं/डी.ओ.स./6766/ओ.एस.डी./आ.एम./2016 भेज कर बताया है की "आर्मी वेलफेयर फंड बेटल केजुअल्टी" नाम से सिंडिकेट बैंक की साऊथ ब्लाक नई दिल्ली ब्रांच में खाता नं.90552010165915 खोला गया है जिसका आईएफएससी कोड एसवायएनबी 0009055 है।


    भारत की आबादी 150 करोड़ से अधिक है अगर जनता एक रुपया रोज के हिसाब से भी सेना के खाते में सहायता राशि जमा करे तो भारत की सेना दुनिया की सबसे मजबूत और ताकतवर सेना बन सकती है, और किसी कमी के कारण सेना के जवान परेशानी में नही आएगे।। सेना आपदा में भी जनता की जान - माल की रक्षा करती है।इस सुझाव को प्रधानमन्त्री कार्यालय ने रक्षा मंत्रालय को भेजा था। प्रधानमन्त्री कार्यालय ने इस सम्बंध में पत्र द्वारा सुचना दे दी है ।। जिसमे अब आम जनता भी हमारी भारतीय सेना के लिए फण्ड जमा कर सकती है ।

    सरकार नें तो हर एक व्यक्ति को एक रूपिया ही एकाउन्ट में डालने को कहा हैं परंतु मेरा आपसे निवेदन हैं कि कमसे कम 100 रूपया जरूर सेना के यह एकाउन्ट में डाले ।

    Wednesday, 31 August 2016

    Save a little Money for Hindustan

    दोस्तों, भारत की आन बान शान कही जाने वाली भारतीय सेना की मज़बूती के लिए आप सीधे भागीदारी निभा सकते हैं। रक्षा मंत्री श्री मनोहर पारिकर ने जनता की जोरदार मांग पर Army Welfare Fund Battle Casualty नाम का खाता Syndicate Bank मे खुलवाया है जिस का खाता नम्बर है- 90552010165915 और IFSC- SYNB0009055 है। यह हमारे लिए एक सौभाग्यशाली अवसर है देश के लिए कुछ कर जाने का...



    आओ इसे गणित की भाषा में समझे-

    भारत की जनसँख्या लगभग - 130 करोड़ = 1300,000,000 (एक करोड़ =10,000,000)

    अगर भारतीय सेना को सभी भारतीय लोग 10 रूपए प्रतिवर्ष देते है तो....

    =1300,000,000 X 10 = 13,000,000,000 रूपए


    अगर भारतीय सेना को सभी भारतीय लोग 100 रूपए प्रतिवर्ष देते है तो....


    1300,000,000 X 100 = 130,000,000,000 रूपए


    अगर भारतीय सेना को सभी भारतीय लोग 365 रूपए प्रतिवर्ष देते है तो....

    1300,000,000 X 365 = 474,500,000,000 रूपए

    अगर भारतीय सेना को सभी भारतीय लोग 500 रूपए प्रतिवर्ष देते है तो....

    1300,000,000 X 500 = 650,000,000,000 रूपए

    अगर भारतीय सेना को सभी भारतीय लोग 100 0 रूपए प्रतिवर्ष देते है तो....

    1300,000,000 X 1000 = 1300,000,000,000 रूपए





    मेरे 10, 20 , 50, 100 रूपए से क्या होगा ? 
    आइये जानते है...

    (एक AK-47 Gun की कीमत लगभग 40,000 रूपए)

    तो आपके 1 रुपये से भारतीय सेना 32,500 नग AK-47 Gun एक झटके में खरीद या बना सकती है ।



    और आपके 10 रुपये से भारतीय सेना 3,25,000नग AK-47 Gun एक झटके में खरीद या बना सकती है ।



    और आपके 100  रुपये से भारतीय सेना 32,50,000 नग  AK-47 Gun एक झटके में खरीद या बना सकती है ।



    और आपके 365 रुपये से 3,16,333 नग आर्मी के ट्रक एक झटके में खरीद या बना सकती है ।


    और आपके 500 रुपये से भारतीय सेना 1326 नग C-130 हरक्यूलस विमान एक झटके में खरीद या बना सकती है ।

    और आपके 1000 रुपये से भारतीय सेना 2325 नग अर्जुन टैंक(कीमत लगभग 55,90,00,000 ) एक झटके में खरीद या बना सकती है ।





    Tuesday, 30 August 2016

    Support Indian Army

    Our suggestions of Re.1/- per day to be given to Indian Army for Battle Casualties and Weapons purchase has been ACCEPTED BY THE GOVT. and Account has been opened at SYNDICATE BANK, NEW DELHI SOUTH EXTENSION BRANCH.

    A/C Name: ARMY WELFARE FUND BATTLE CASUALTIES.

    A/C No. 90552010165915.

    IFSC : SYNB0009055.

    At today's population @130 Crores, even 100 crores or 70% people deposit ONE RUPEE EACH, the Defence Ministry gets 100 crores per Day and 3000 crores per month and 36000 crores in one Year WHICH IS EQUAL TO PAKISTAN's BUDGET OF DEFENCE EXPENDITURE.
    Sir, we don't get even a glass of water in Re.1/- but this ONE RUPEE as a TOTAL STRENGTH CAN MAKE INDIA A SUPER POWER.
    Dear Friends, Let's come together and show solidarity to strengthen our DEFENCE FORCES, JAWANS, POLICE, PARA, CRPF, and all connected organizations to buy Best ARMS & AMMUNITION.
    All options of Deposit are Accepted.
    Please Join our Mission
    " INDIA FIRST".
    JAI HIND.